मुरादाबाद, अगस्त 1 -- पीलीभीत के बाद अब मुरादाबाद में सपा कार्यालय खाली कराने को लेकर प्रशासन ऐक्शन में नजर आया। 31 साल पहले मुलायम सिंह यादव के नाम आवंटित की गई जिस कोठी में समाजवादी पार्टी का कार्यालय चल रहा है, उसे अब खाली कराने के लिए नोटिस भेज दिया गया। प्रशासन ने इसे खाली करने के लिए एक महीने का समय दिया है। नोटिस सपा जिलाध्यक्ष के नाम पर भेजा गया है। नोटिस मिलने के बाद से ही सपाइयों में हड़कंप मचा है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र के चक्कर की मिलक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय है। जिस कोठी में ये कार्यालय चल रहा है वह 1994 में मुलायम सिंह यादव के नाम पर आंवटित की गई थी। तब से ही यहां सपा का ऑफिस चल रहा है। 31 साल बाद जिला प्रशासन ने फैसला लेते हुए इस आवंटन को निरस्त करते हुए इसे खाली कराने का नोटिस भेज दिया। अपर जिलाधिकारी (वित...