प्रयागराज, नवम्बर 21 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप यादव ने फाफामऊ के शांतिपुरम में गरीब असहाय जरूरतमंदों को 1001 कंबल वितरित कर मुलायम यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की कंबल वितरण के दौरान संदीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता, धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ने डॉ. लोहिया और डॉ. आंबेडकर के विचारों पर चलकर हमेशा आम आदमी की तरक्की के लिए काम किया था। इस मौके पर इंजी. विक्रम यादव, उदित नारायण, आशीष, मानिक चंद्र, संदेश यादव, राहुल वर्मा, मुलायम, बलवीर, बबलू, श्यामू पांडेय, राम मूर्ति, छोटू, मोहित, विनय सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...