मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय परिसर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सपाइयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि हमें मुलायम सिंह के बताए रास्ते पर चलकर आम लोगों की आवाज बनने की जरूरत है। सपा सांसद हरेन्द्र मलिक कहा कि मुलायम सिंह यादव द्वारा दबे कुचले, वंचित पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार तथा भागीदारी देने के लिए उनके संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा। आज भी उनका संघर्ष प्रेरणा बना हुआ है। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. ने कहा कि सपा संस्थापक का संघर्ष आज भी सपा के प्रत्येक कार्यकर्ता, समर्थको के लिए संघर्ष की तरह है। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, राकेश शर्मा, नौशाद अली, चौधरी इलम सिंह गुर्जर, महानगर अ...