अमरोहा, जून 14 -- मंडी धनौरा सीएचसी अधीक्षक के बिगड़े बोल का वीडियो गुरुवार को वायरल होने के बाद सीएमओ ने उन्हें हटाकर अपने कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। वहीं पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को लेकर की गई सीएचसी अधीक्षक की टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को सपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा। अमरोहा में जहां पूर्व एमएलसी परवेज अली के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर सपाइयों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए सीएचसी प्रभारी की सेवा समाप्त करने की मांग की तो वहीं मंडी धनौरा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने पर विरोध-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को मंडी धनौरा सीएचसी में एक्स-रे नहीं होने की शिकायत करने पर मां-बेटे ने सीएचसी अधीक्षक पर उन्हें कमरे में बंद कर पीटने का आरोप लगाया था। घटना से जुड़ा 51 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था...