बरेली, जून 12 -- बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि अखिलेश यादव स्वार्थी हो गए हैं। आजकल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पीडीए की बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए के जरिए कामयाबी का दम भर रहे हैं। मगर अफसोस के साथ ये कहना पड़ रहा है कि सपा के इस पीडीए से मुसलमान गायब है। अखिलेश यादव जब किसी सभा को सम्बोधित करते हैं या प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हैं तो उस वक्त उनकी जुबान पर मुसलमान शब्द नहीं आता है। जब वो बंद कमरे में मुसलमान लीडर से मिलते हैं तो मुसलमान शब्द का बार बार प्रयोग करते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि अखिलेश यादव के दो चेहरे हैं। और दो चेहरे वाला व्यक्ति कभी भी किसी समाज के लिए ला...