कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कानपुर नगर और ग्रामीण जिला संगठन ने नवीन मार्केट स्थित अपने पार्टी कार्यालयों में पीडीए गोष्ठियां कीं। सपाइयों ने परेड में तहरी बांटी। ग्रामीण कार्यालय में बसपा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ीं सीमा कोरी देशप्रेमी ने सपा की सदस्यता ली। नगर अध्यक्ष फजल मह‌मूद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, गरीबों के स्वाभिमान की रक्षा की। लड़कियों की शिक्षा फ्री की और प्रदेश में व्यापारियों के लिए उगाही समाप्त करने के लिए इंस्पेक्टरराज खत्म किया। ग्रामीण जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला ने नेताजी के समाज और देश के लिए दिए योगदान को याद किया और सभी कार्यकर्ताओं ने उनके दिखाए रास्त...