मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- भाकियू मुलायम के रामपुर रोड स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नेम सिंह उर्फ राजेश यादव ने कहा कि नेताजी ने सड़क से सदन तक किसान की बात की। राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव चौधरी मुमताज आलम ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद नेता का खिताब मुलायम सिंह यादव को मिला। पुण्यतिथि समारोह के बाद संगठन की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजकर सपा संस्थापक को भारत रत्न देने की मांग की। इरफान चौधरी, विक्की चौधरी, मुस्लिम मियां, शौकीन सैफी, अमित ठाकुर, जेपी सिंह, अनुराग मल्होत्रा, राजेंद्र सिंह, लाल भीमसेन, सफदर अली, सुलेमान, शरीफ खान, गामा, गौरव कश्यप, हाजी भूरे, सुषमा रानी, राजरानी, आरिफ चौधरी, यासीन, उस्मान चौधरी और आफरीन खान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...