वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 9 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंच कर वृक्षारोपण महाभियान 2025 में हिस्सा लिया। इस दौारन उन्होंने 'एक पेड़, मां के नाम' लगाया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 8 साल के कार्यकाल के दौरान 210 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बनाया है, हम सभी की और नए पेड़ लगाने की है। वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी और अखिलेश ने कांवड़ियों को परेशान किया था। उनके संस्कार ही उन्हें ले डूबेगा। डिप्टी सीएम विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस की स्थिति इतनी खराब है की ये दोनों 2047 तक भी सत्ता में नहीं आएंगी। अखिलेश यादव के कावड़ पर उठाए सवाल पर कहा कि अखिलेश के संस...