प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने वीआईपी घाट पर दंगल का आयोजन कराया। महिलाओं में गाजियाबाद की अंशु यादव ने हरियाणा की पूनम को हराया और पुरुष वर्ग में प्रयागराज के हरेंद्र पहलवान ने उत्तराखंड के सारिक पहलवान को हराकर पहला स्थान पाया। सपा नेता संदीप यादव की ओर से कराए गए इस आयोजन में पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना व अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यों को याद किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। सपा नेता संदीप यादव ने बताया कि सपा मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव को समर्पित सैंड आर्ट भी बनवाई गई। जार्जटाउन कार्यालय में भी गोष्ठी हुई। वहीं सपा नेताओं ने बालसन चौराहे पर कार्यक्रम किया। पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश यादव ...