सीवान, जुलाई 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए इमाम चौक से मुहर्रम का पहलाम ताजिया जुलूस रविवार को निकला। जुलूस देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-ताशे की धुन के बीच पूरा शहर या हुसैन-या हुसैन के नारे से गूंजता रहा। मुस्लिम बाहुल्य इलाके से ढोल-ताशे की धुन पर सिर पर गुलाबी व हरा साफा बांधे हुए युवक, या हुसैन-या हुसैन के नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में शामिल हुए। ताजिया जुलूस में युवाओं की टोली पारंपरिक हथियारों के साथ करतब दिखाती रही। शहर के दक्खिन टोला शहदानी चौक से सबसे पहले मुर्हरम का ताजिया जुलूस निकला। इसके बाद पुरानी किला, नया किला, एमएम कॉलोनी, आसी नगर, शेख मोहल्ला, हाफिजी चौक, कागजी मोहल्ला, अस्पताल रोड, नवलपुर आदि जगहों से मुहर्रम का पहलाम ताजिया जुलूस निकलने का सिलसिला जारी...