बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- मुर्हरम: विभिन्न अखाड़ों ने निकाला गया आकर्षक ताजिया जुलूस शिया समुदाय के लोगों ने जंजीरी मातम कर अलम का किया पहलाम जिले के 73 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की रही तैनाती फोटो 06 शेखपुरा 01- शेखपुरा में निकाले गये अलम जुलूस में शिया समुदाय के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूरे जिले में मुर्हरम का पर्व शांति और भाईचारगी के साथ मनाया गया। शिया समुदाय के लोगों ने शहर में जंजीरी मातम कर अलम का पहलाम कर्बला में किया। वहीं, सुन्नी समुदाय के लोगों ने देर शाम में ताजिया जुलूस निकालकर युद्ध कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। शिया समुदाय के लोगों ने तरछा कर्बला से अलम निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने जंजीरी मातम कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को नमन किया। मातमी जुलूस में मो. मुशी रजा ने नोहा गाकर लोगों ...