बक्सर, अप्रैल 19 -- धरना दिया राष्ट्रपति शासन लागू कर हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया पश्चिम बंगाल में हिंदू हिंसा से भयभीत, कर रहे हैं पलायन फोटो संख्या-26, कैप्सन- शनिवार को कमलदह पोखरा पर धरना पर बैठे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग। बक्सर, निज प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हिंदुओं पर हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की ओर से कवलदह पोखरा पर धरना का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विहिप के जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हमले अति निंदनीय है। उन्होंने राष्ट्रपति से अविलंब पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। कहा कि हिंदू के देश में हिंदू सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कहां रहेंगे। हिंदुस्तान हिंदुओं की भूमि है। हिंदू...