गोड्डा, अप्रैल 20 -- गोड्डा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला इकाई ने शनिवार को मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हुए हमले, बेघर किए जाने और अत्याचार के विरोध में गोड्डा के उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विहिप के प्रतिनिधियों ने घटना की कठोर निंदा की और पीड़ित परिवारों के लिए सुरक्षा, पुनर्वास तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी करुणाकर चौबे ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लाने और दोषियों को दंडित कराने की अपील की है। कार्यक्रम में कई उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...