पटना, मई 21 -- भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी सह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं को लक्ष्य की पिछले महीने हुई हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट समिति की रिपोर्ट से ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से बेपर्दा हो चुकी है। इस रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद टीएमसी सरकार को अविलंब इस्तीफा दे देनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैसे भी अगले साल चुनाव के बाद ममता दीदी की विदाई तय है। ममता बनर्जी की सरकार में जिस तरह से हिन्दुओं पर अत्याचार हुए इस पर राजद-कांग्रेस क्यों चुप्पी साधे हुए है, उनको जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि टीएमसी के स्थानीय नेता और विधायक ने हिंसा को भड़काया और पुलिस को निष्क्रिय रहने दिया। रिपोर्ट में ममता बनर्जी के उस दावे को भी ख...