कटिहार, अप्रैल 19 -- कटिहार, एक संवाददाता । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर प्रतक्रियिा देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार द्वारा अपनाई जा रही तुष्टिकरण नीति के कारण आज पूरा पश्चिम बंगाल अशांत है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को लागू करने के संबंध में उनके असंवैधानिक बयानों और कार्यकलापों से मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई है। इस हिंसा में नर्दिोष लोगों की जान गई है, जो निंदनीय है। पूर्व डप्टिी सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ऐसी घटनाओं पर नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं पर तुरंत लगाम लगाए अन्यथा पश्चिम बंगाल के लोग अब चुप बैठने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों से निपटने का तरीका भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बखूबी मालूम है। उत्तरप्रदेश...