दिल्ली, मई 21 -- कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से गठित एक समिति की रिपोर्ट ने मुर्शिदाबाद हिंसा में पुलिस और स्थानीय टीएमसी नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते महीने वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा क्या सुनियोजित थी? कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट ने इसका संकेत देते हुए पुलिस और स्थानीय टीएमसी नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाया है.बीते महीने वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे.आठ से 12 अप्रैल के बीच हुई इस हिंसा के दौरान सैकड़ों दुकानें और घर भी जला दिए गए थे.हिंसा प्रभावित इलाके के की लोगों ने मुर्शिदाबाद से भागकर मालदा जिले में शरण ली थी.इस मामले में अब तक करीब तीन सौ लोगों को गिरफ्ता...