नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन ऐक्ट को लेकर हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद क्षेत्र से कई लोगों ने पलायन शुरू कर दिया। इस हिंसा और पलायन से राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार की काफी किरकिरी हुई। राज्य की विपक्षी पार्टियां इस मामले में लगातार ममता बनर्जी पर हमलावर रहीं। इन सभी बातों के बीच क्रिकेटर से राजनेता बने युसुफ पठान को भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था। बहरामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनकर संसद पहुंचे यूसुफ पठान की क्षेत्र में अनुपस्थिति को लेकर पार्टी के भीतर ही विरोध शुरू हो गया है। हालांकि यूसुफ पठान के संसदीय क्षेत्र में कोई हिंसा की घटना नहीं हुई है लेकिन उनका क्षेत्र भी उसी जिले का हिस्सा है, जिसमें यह हिस्सा हुई है। आपको ब...