नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री बनर्जी से मांग की है कि वह हिंसा के लिए उकसाने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करें। भाजपा ने कहा है कि रिपोर्ट से उजागर हुआ है कि यह हिंसा तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के इशारे पर हिंदुओं के खिलाफ की गई थी। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जांच समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ममता बनर्जी से अपनी पार्टी के नेताओं के कुकृत्यों के लिए माफी मांगने की भी मांग की है। त्रिवेदी ने तीन सदस्यीय समिति द्वारा हाईकोर्ट को सौंपी गई रि...