पूर्णिया, अप्रैल 20 -- पूर्णिया। पश्चिम बंगाल हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिन्दुओं पर हो रही अत्याचार के विरोध में स्थानीय नागरिकों द्वारा आक्रोश मार्च का आयोजन किया जायेगा। आक्रोश मार्च रविवार संध्या 5 बजे भट्टा दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगण से निकल कर आरएन साह चौक पर पहुंचेगा। उसके बाद वहां बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध किया जाएगा। पश्चिम बंगाल हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के संयोजक विकास दास एवं सह संयोजक बबलू झा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हत्या और अत्याचार के खिलाफ सर्व हिंदू समाज में बहुत आक्रोश है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...