वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण का औचित्य नहीं है। रविवार को प्रेस नोट जारी करके उन्होंने कहा कि मस्जिद बनाने का हम विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन हमें यह जरूर जानने का हक है कि आज का दिन और बाबरी नाम ही क्यों चुना गया। लगभग 33 वर्षों तक नींव रखने का ध्यान नहीं आया। आखिर इस पूरे ड्रामे की हकीकत क्या है। हम आज भी 33 वर्षों से अयोध्या की बाबरी मस्जिद याद रखे हुए हैं और रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...