नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने शुक्रवार को पुलिस और ट्रेन पर पथराव किया है। राज्य के धुलियांगंगा और निमटीटा स्टेशनों के बीच प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर तोड़फोड़ की। इसके कारण पूर्वी रेलवे के न्यू फरक्का-आजिमगंज खंड में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर 2:46 बजे अवरोध शुरू हुआ। लगभग 5,000 लोग एक लेवल क्रॉसिंग गेट पर पटरियों पर बैठ गए था। एक अन्य लेवल क्रॉसिंग गेट को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त भी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवरोध के चलते कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। 13465 हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13141 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोर्सा एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस और 13432 बालुरघाट-नबद्व...