गया, मई 5 -- गर्मी के मौसम में विष्णुपद इलाके की रौनक ठंडी पड़ी है। पिंडदानियों की संख्या बेहद कम हो जाने से विष्णुपद मंदिर से लेकर फल्गु के घाटों पर चहल-पहल नहीं है। खासकर बंगाली तीर्थयात्रियों के नहीं आने से ऐसी स्थिति बनी हुई है। पिछले माह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई घटना का असर गयाधाम में भी दिख रहा है। साथ ही इस वक्त सीजन यानी दक्षिण भारत के तीर्थयात्रियों के भी कम आने से विष्णुपद इलाके की रौनक फीकी पड़ी हुई है। विष्णुपद इलाके के दुकानदार, गयापाल से लेकर ब्राह्मणाों पर इसका असर है। प्रतिदिन करीब पांच हजार की जगह एक हजार से भी कम आ रहे पिंडदानी गयापाल छोटू बारिक और चंदन लाल गुर्दा ने बताया कि गर्मी के सीजन में दक्षिण भारत और बंगाल सहित देश के अन्य हिस्सों से पिंडदानी पितरों के लिए विष्णुनगरी आते हैं। इस वक्त औसतन एक दिन में करीब...