मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुर्दे को जिंदा दर्शाकर मेरठ के गैंगस्टर की जमानत लेेने का फर्जीवाडा सामने आया है। कोर्ट में जमानितयों के उपस्थित न होने पर मामले की जांच एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा कराई गयी। जांच में सामने आया कि जमानत दार एक भाई की 14 साल पहले मौत हो गयी थी, जबकि दुसरे भाई ने जमानत लेने से इंकार कर दिया। दोनों जमानतदारों के नाम प्रयोग कर उनके स्थान पर दूसरे लोगों को खडाकर जमानत कराई गयी थी। एसपी सिटी ने इस संबंध में मेरठ एसएसपी को रिपोर्ट भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। मेरठ गैंगस्टर नीरज बाबा के खिलाफ खतौली थाने में वर्ष 2022 में गंैगस्टर की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। वर्ष 2022 में गैंगस्टर नीरज की हस्तिनापुर निवासी प्रताप सिंह व उसके भाई बिलख सिंह ने जमानत ली थी। हस्तिनापुर पुलिस की सत्यापन रिपोर्ट आने ...