गोरखपुर, फरवरी 26 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मुर्दे का इलाज करने वाले ईशू हॉ​स्पिटल के डॉक्टर, संचालक समेत 09 आरोपियों पर पुलिस ने फरवरी 2024 में कार्रवाई कर जेल ​भिजवाया था। एक साल बाद वह फाइल पुलिस फिर खोली है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके लिए गैंग चार्ट तैयार कर लिया गया है। बहुत जल्द डीएम के अनुमोदन के बाद रामगढ़ताल थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज किया जाएगा। वर्ष 2024 में इशू हॉ​​स्पिटल पर कार्रवाई करते हुए हॉ​स्पिटल संचालिका रेनू के पति गगहा के रियाव निवासी नितिन यादव उर्फ सोनू, अमन यादव उर्फ मोनू, पार्वती नगर निवासी डॉक्टर रणंजय प्रताप सिंह, सिकरीगंज निवासी दिनेश कुमार, झुंगिया बाजार निवासी दीपू, पुरैया निवासी इंद्रजीत, 26वीं वाहिनी पीएसी निवासी सार्थक श्रीवास्तव, झुंगिया निवासी दीपक गुप्ता उर्फ...