लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ में पहुंचे आजाद समाज पार्टी के मुखिया व नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, मुर्दा लोग मिशन नहीं चलाते और जिंदा मिशन को छोड़ते नहीं। इस दौरान उन्होंने आकाश आनंद को लेकर भी बड़ी बात कही। सांसद आजाद बोले-जनता आकाश आनंद को नकार चुकी है। मजबूरीवश उन्हें निकाला और लिया जा रहा है। उनके पास कोई विकल्प नहीं है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का मैं सम्मान करता हूं। कांशीराम और डा. भीमराव अंबेडकर के मिशन को अब हमारी पार्टी पूरा करेगी। उन्होंने वक्फ को लेकर भाजपा पर भी हमला किया। अटल कंवेंशन सेंटर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बाबा साहेब कहते थे कि मुर्दा लोग मिशन नहीं चलाते और जिंदा मिशन को नहीं छोड़ते। कांशीराम के संदेश और मिशन को आगे बढ़ने का काम आजाद समाज पार्टी कर रही है। वि...