कन्नौज, अप्रैल 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई कायरतापूर्ण आतंकी घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तिरंगा पार्क के पास पुतला फूंककर विरोध जताया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा दुबे के नेतृत्व में सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सौरिख तिरंगा चौराहे से शहीद स्मारक ब्लॉक छिबरामऊ तक कैंडिल मार्च निकालकर शहीद स्मारक पर मोमबत्ती लगाकर पहलगाम में मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष मो.शाकिर हुसैन एडवोकेट ने भारत सरकार से मांग की है कि आतंकियों को फांसी पर चढ़ाया जाए। सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि आगे इस तरह की कायरतापूर्ण कोई दूसरी घटना देश में न होने पाए। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि द...