गोरखपुर, जून 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में चिड़ियाघर समेत पांच स्थानों पर बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद 10 किलोमीटर के सर्विलांस एरिया में मुर्गों की बिक्री और परिवहन पर रोक है। रोक की अवधि 20 जून को खत्म हो रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से मुर्गे की दुकानों के खुलने को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि मुर्गें की बिक्री पर बंदिशें 20 जून के बाद भी जारी रह सकती है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी की तरफ से 31 मई को 21 दिनों तक बिक्री पर रोक का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। ऐसे में मुर्गें की बिक्री पर 20 जून तक रोक है। हालांकि प्रशासन की तरफ से 21 जून से बिक्री को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया गया है। हालांकि पशुपालन विभाग के मानकों के मुताबिक, 21 जून से जहां संक्रमण मिला था, वहां से एक किमी दायरे में बिक्...