आगरा, नवम्बर 3 -- सोरों कोतवाली में पुलिस ने गंगा की कटरी के गांव चंदवा में पुलिस बल के साथ दबिश देकर मुर्गों की चोंच को लड़ाकर हारजीत की बाजी लगाते हुए 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे 11 मोटर साइिकलें एवं 9700 रुपये की नकदी बरामद की है। 9 जिंदा जंगली व देसी मुर्गों को भी कब्जे में लिया है। जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सोरों कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कटरी के गांव चंदवा के जंगल में मुर्गा लड़ाकर हार-जीत की बाजी लगाई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग यहां जुआ खेलने आते हैं। सूचना मिलते ही अपराध निरीक्षक गोपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान छापामार दिया। मुर्गा की चोंच से लड़ाकर जुआ खेलते हुए 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से नौ जिन्दा जंगली व देशी मुर्गा, 11 मोटर साईकिल, 9,7...