बरेली, फरवरी 16 -- मुर्गे-मुर्गियों में पेट के इन्फेक्शन को कम समय में सही करने के लिए सीएआरआई के वैज्ञानिक एक दवा तैयार कर रहे हैं। इसका प्रयोगशाला परीक्षण पूर्ण हो चुका है। यह दवा पेट के इन्फेक्शन को महज 48 घंटों में ठीक कर देगी, जबकि बाजार में उपलब्ध अन्य एंटीबायोटिक चार से पांच दिन का समय लेती हैं। दरअसल, बैकयार्ड पॉल्ट्री फार्म की मुर्गियां खुले में दाना चुगती हैं। इस दौरान कई बार वह कुछ ऐसे पदार्थ भी खा लेती हैं, जो मुर्गियों के सेहत के लिए ठीक नहीं रहता है। ऐसे में मुर्गियों की तबियत खराब हो जाती है। कई बार समय पर उपचार नहीं मिलने से उनकी मौत भी हो जाती है। इस तरह की पेट संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के वैज्ञानिक डॉ. गौतम कोलूरी ने तीन साल पहले एक ऐसी प्रोबायोटिक दवा बनाने पर काम किया,...