बिजनौर, दिसम्बर 6 -- नूरपुर। क्षेत्र के गांव बाखराबाद उर्फ खटाई व मिठाई के बीच जंगल मे लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे मुर्गों बंद कर रखा था। गुलदार पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बाखराबाद खटाई काफी दिनों से गुलदार की गतिविधियों की शिकायत पर एक दिसंबर को वन विभाग द्वारा दो पिंजरे लगाए गए थे। शुक्रवार रात खटाई गांव निवासी हरिराज सिंह के गांव मिठाई के खेत के पास पिंजरे में बंद मुर्गे के लालच में गुलदार कैद हो गया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गुलदार पकड़े जाने के बाद भकियू अ के राजीव त्यागी, सुनील त्यागी, दुष्यन्त त्यागी व हरिराज सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि अब गुलदार के कारण लोग कई दिन से दहशत में थे। वन कर्मियों ने पिंजरे को तिरपाल से ढककर वन रेंज कार्यालय चांदपुर...