हापुड़, मई 14 -- सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग कोई भी देर भी किए बिना हरकत में आ गया, जिसने आनन-फानन में मुर्गे की तीन दुकानों को सेल करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। विभागीय टीम ने गढ़ में तहसील रोड किनारे ईदगाह मार्केट में संचालित हो रही मुर्गे की तीन दुकान पर छापा मारा। खाद्य सुरक्षा इंस्पेक्टर डॉ सोविन्दर सिंह ने संबंधित दुकानों पर पहुंच कर मंगलवार की रात में मानक और आवश्यक दस्तावेज़ों की बड़ी बारीकी से जांच पड़ताल की। इस दौरान खामी पाए जाने पर सारूफ, रहीसुददीन और नाजिम की मुर्गा बेचने वाली दुकानों के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान जब दुकानदार आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाए तो टीम ने आनन फानन में कार्यवाही करते हुए दुकानों को सील कर दिया। खाद्य...