आगरा, नवम्बर 29 -- सदर के सुदामापुरम सेवला जाट क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर लोगों ने हंगामा किया। लोगों ने खुले में मुर्गा कटान और अवशेष फेंक गंदगी का आरोप लगाते हुए आरोपित निजाम खां और अरमान मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। लोगों ने पुलिस को बताया कि निजाम खां व अरमान मलिक रोज सुबह 5 से 6 बजे के बीच गली में ही मुर्गों को काटते हैं और खून-मांस के अवशेष खुले में फेंक देते हैं। इससे गली में भारी दुर्गंध और गंदगी फैल रहती है। निकलना तक दूभर हो जाता है। इसके साथ ही आरोप है कि दोनों आरोपी घर पर ही मांस पकाकर देवरी रोड पर बिना फूड लाइसेंस के बिरयानी बेचते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मना करने पर उन्हें मारने की धमकी दी जाती है। भूरी देवी सहित बस्ती के कई निवासियों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शु...