प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- जेठवारा, हिन्दुस्तान संवाद। रायपुर खुर्द गांव स्थित मुर्गी फॉर्म में काम करने वाले मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की है। जेठवारा थाना क्षेत्र के ऐंठी नौबस्ता गांव निवासी 56 वर्षीय शीतला प्रसाद कोरी रायपुर के एक मुर्गी फॉर्म पर काम करता था। बुधवार सुबह वह फॉर्म पर पंखा लगा रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फॉर्म पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...