गोपालगंज, जून 15 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर पंचायत के पूर्व उप मुखिया दिनेश सिंह के मुर्गी फार्म में रविवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। जिसमें करीब पांच लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात बतायी गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी की आधा किलोमीटर की परिधि में गर्मी का प्रभाव रहा। आगलगी में मुर्गी दाना सहित अन्य सामान के अलावा आसपास के करीब छह पेड़ भी जल गए। ग्रामीण पंप सेट चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। ----- एसपी ने महम्मदपुर थाने का किया निरीक्षण सिधवलिया। रविवार को एसपी अवधेश कुमार दीक्षित महम्मदपुर थाना का औचक निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष संदीप कुमार को विधि व्यवस्था को लेकर सख्त निर्...