कुशीनगर, नवम्बर 28 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डिबनी बंजरवा निवासी एक बुजुर्ग जर्जर दीवार के गिरने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने की दशा में चिकित्सकों ने उसे रविंद्रनगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गुरुवार को तमकुहीराज थानाक्षेत्र के डिबनी बंजरवा निवासी विक्रम प्रसाद 65 वर्ष गांव स्थित अपने खेत में घास काट रहे थे। इसी दौरान खेत के बगल में बने मुर्गी फार्म का जर्जर हो चुका दीवार अचानक भरभरा कर उनके ऊपर गिर गया। जर्जर दीवार की चपेट में आने से बुजुर्ग के पैर व कमर पर गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएच...