मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- तुरकौलिया,निसं। थाना क्षेत्र के चरगांहा मुर्गीया टोला गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में पुलिस ने छापेमारी की। जहां से करीब 88 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गए । पकडे गए तस्कर छौडादानो के फतुहा के रामबाबू प्रसाद का पुत्र पवन प्रसाद व चरगांहा के बिहारी यादव का पुत्र अनिल कुमार यादव शामिल है। अनिल पूर्व में लूट मामले में जेल जा चुका है। उसने पिकअप गाड़ी खरीदा है। पुलिस पिकअप गाड़ी भी बरामद कर थाना ले गयी है। बताया जाता है कि बरामद गांजा नेपाल से कार में रखकर चरगहा तस्कर लाये थे। जिसे आज दूसरे जगह डिलेवरी करनी थी। लेकिन इसकी सुचना रक्सौल डीएसपी को लग गयी थी। उन्होंने एसपी को जानकारी देते हुए सदर डीएसपी दिलीप कुमार के सहयोग से टीम भेजकर छापेमारी करायी। जहां से गांजा बरामद हुआ है। गांजा बरामदगी के समय मजिस्ट्रेट उपस्थ...