हाजीपुर, जुलाई 13 -- महनार। संवाद सूत्र महनार थाना की पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 25 देशराजपुर में एक मुर्गा फार्म से 10 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। छापेमारी के क्रम में शराब विक्रेता मौके से भागने में सफल रहा। इस संबंध में बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना की पुलिस पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने थाना अध्यक्ष वेदानंद सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 25 देशराजपुर गांव में हरिवंश राय के पुत्र राजेश कुमार के मुर्गा फार्म पर छापेमारी किया।मुर्गा फार्म पर छापेमारी के दौरान तलाशी के कम में रूम में से भूसे के उपर 10 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।बरामद सभी शराब ऑफिसर चॉइस ब्रांड की है।सभी शराब 180 एमएल के पैक में है।एक कार्टन में 48 पीस शराब था।बताया ग...