बक्सर, जनवरी 27 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना के तियरा स्थित मुर्गी फार्म में चोरी की घटना में शामिल चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। बता दें कि करीब तीन दिनों पहले तियरा स्थित एक मुर्गी फार्म में चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने रात में सेंध लगाते हुए कुछ सामान चुरा लिए थे। इसी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी का कुछ सामान और एक देसी कट्टा व एक गोली भी बरामद की है। हालांकि सोमवार की शाम तक पुलिस इस मामले में कुछ खास बताने से इंकार करती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...