बिजनौर, दिसम्बर 13 -- मुर्गी फार्म में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। नगर के मौहल्ला जैनुल आबेदीन निवासी आसिफ पुत्र हमीदुल्ला का कहना है कि गांव सलावत नगर में वह मुर्गी पालन का कारोबर करता है। आसिफ के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा मुर्गी फार्म में आग लगने की जानकारी दी गई। साथियों सहित मौके पंहुच कर देखा तो आग सुलग रही थी तथा तेजी से धुंआ उठ रहा था। ग्रामीणों तथा साथियों की मदद से भारी मशक्कत के बामुश्किल आग पर काबू पाया। फार्म में मुर्गी-मुर्गे तो मौजूद नहीं थे। लेकिन वहां रखा करीब 50 बोरी मुर्गी दाने सहित एक से डेढ़ लाख रुपए का अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...