उन्नाव, जुलाई 12 -- गंजमुरादाबाद। मजदूर भाई की मौत के मामले में बहन ने पुलिस में तहरीर देकर मुर्गी फार्म के मालिक पर भाई के आधार कार्ड पर लोन लेने व जबरन मजदूरी कराने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के मटुकरी गांव के रहने वाले दलित मजदूर नरेन्द्र कुमार का गांव के निकट मुर्गी फार्म पर बुधवार को संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। मजदूर को मारकर लटकाए जाने की चर्चाएं होती रहीं। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि होने के बाद मामला शांत हो गया था। मगर शनिवार को मृतक नरेंद्र कुमार की बहन माया ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव निवासी एक ग्रामीण ने उसके भाई नरेंद्र के आधार कार्ड पर लोन ले लिया था। लोन जमा करने के लिए विपक्षी दो लोग उसके भा...