बरेली, मई 17 -- यूपी के बरेली में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में धारदार हथियार से प्रहार करके बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। प्रथम दृष्टया हत्या जमीन विवाद को लेकर होना बताया जा रहा है। बिथरी चैनपुर के गांव नवदिया हरकिशन की रहने वाली 58 वर्षीय हरप्यारी का पड़ोस के गांव नौगवां में मुर्गी फार्म है। हरप्यारी रोजाना रात को सोने के लिए मुर्गी फार्म पर जाती थीं। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे भी वह मुर्गी फार्म पर जाने को निकली लेकिन वहां नहीं पहुंची। फार्म का चौकीदार सोचता रहा कि वह घर से नहीं आईं और घर वाले सोचते रहे कि वह मुर्गी फार्म पर हैं। इ...