महाराजगंज, नवम्बर 1 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज क्षेत्र के नैनसर और बंजरहा गांवों में संचालित मुर्गी फार्मों से उठ रही दुर्गंध व मधुमक्खियों के झुंडों ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। दुर्गंध इतनी तेज है कि लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया है, वहीं मुर्गी फार्मों के आसपास मधुमक्खियों के झुंड के कारण ग्रामीणों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है। रामचौरा, जगरनाथपुर, हरसहायपुर, श्रीरामपुर, मदारीपुर, औराहिया, नौका श्रीरामपुर, रामदीनपुर और भावानी गुलामपुर के लोगों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घरों में रहना, खाना बनाना और खेतों में काम करना तक दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइ...