रामगढ़, जुलाई 3 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले में झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाईटी के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के तहत पतरातू प्रखंड के अंतर्गत पीरी पंचायत के आदिवासी बहुल मसमोहना गांव की सावित्री देवी आत्म निर्भरता का मिसाल काम की है। अपने जीवन की आर्थिक तंगी, संसाधनों की कमी और सीमित अवसरों के साथ गुर्जर बसर करना मुश्किल डागर साबित हो रहा था। लेकिन उन्होंने दृढ निश्चय और समर्पण के साथ अपने जीवन को बदलने की ठान ली। सावित्री देवी और उनके पति मजदूरी करके अपने परिवार का गुज़ारा करते थे। गांव दूरदराज़ इलाके में बसे होने के कारण महीने भर में सिर्फ 10 से 15 दिन ही काम मिल पाता था। इससे घर चलाना बहुत मुश्किल था। आमदनी बहुत सीमित थी और खर्चे अधिक, जिससे परिवार की जरूरतें पूरी नह...