गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गुलरिहा। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर में गुरुवार को मुर्गी दाना व्यापारियों से 50 हजार रुपये लूट के मामले में गुलरिहा पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जैनपुर निवासी सनोज और नरेश निषाद ने तहरीर में पुलिस को बताया कि महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगाबारी स्थित एक मुर्गी फार्म पर दाना देने गए थे। रास्ते में अपाची बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। दाना देकर वापस लौटते समय जंगल हरपुर के दलदलहवा टोला के पास पहले से घात लगाए बैठे उन्हीं अपाची सवार बदमाशों ने मारपीट करते हुए 50 हजार रुपये छीन लिए। जाते समय आरोपित उनकी बाइक की चाबी भी लेकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...