लखनऊ, अगस्त 4 -- उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर लखनऊ और पड़ोसी जनपदों में बिक्री करने वाले तस्कर व पोल्ट्री फार्म व्यवसायी शिवम यादव को रविवार देर रात एसटीएफ और नगराम पुलिस ने धर दबोचा। वह स्कार्पियो में मुर्गीदाना के बीच गांजे की खेप लेकर आ रहा था। इस बीच पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान पटवा खेड़ा मोड़ के पास से पकड़ लिया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपये है। करीब दो साल से शिवम गांजा तस्करी का धंधा कर रहा था। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा और एसटीएफ से डिप्टी एसपी डीके शाही की टीम को लगाया गया था। रविवार देर रात पुलिस और एसटीएफ की टीम नगराम-रायबरेली बार्डर पर थी। काले रंग की स्कार्पियो को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने रफ्तार बढ़ा...