गोरखपुर, मई 13 -- पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। पिपराइच इलाके के पतरा बाजार में मुर्गी दाना की दुकान खोलने वाले कारोबारी ने ग्राहक के 4.85 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर रविवार को शाहपुर पुलिस राजघाट इलाके के खोखा टोला निवासी शोएब अमीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शाहपुर इलाके के घोसीपुरवा स्थित यासीन नगर निवासी अब्दुल कादिर खान ने शाहपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शोएब अमीन पिपराइच के पतरा में मुर्गी दाना की दुकान है। उन्हीं के यहां से वह मुर्गी दाना लाते थे। आरोप है कि 2 साल पहले कारोबारी के कहने पर मुर्गी दाना के लिए 4.85 लाख रुपये एडवांस दे दिए। कुछ दिन बाद मुर्गी दाना मांगा तो कारोबारी ने न दाना दिया न रुपये वापस किए। काफी प्रयास के बाद 30 अप्रैल 2024 को मुर्गी दाना कारोबारी ने रुपये देने...