संवाद सूत्र, जुलाई 10 -- बिहार में एक मुर्गी पालक की नाक काट ली गई। दरअसल मुर्गी के दरवाजे पर आ जाने से उपजे मामूली विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। अब इस मामले में पीड़ित की तरफ से 11 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है। मामला दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा का है। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलिगांव में मारपीट के दौरान नाक काट लिए जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मुर्गी पालक के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई है। मारपीट में जख्मी मोहम्मद लाल बाबू, उनकी पत्नी खुशबुदा खातून, बेटी रोशनी परवीन, दामाद मोहम्मद आफताब एवं बेटा मोहम्मद मुक्कवीर को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भेजा गया है। इस मामले में जख्मी खुशबुदा खातून के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें मोहम्मद एसानुल, मोहम्मद मोतीवुल, मोहम्मद ह...