गंगापार, दिसम्बर 18 -- दरवाजे पर मुर्गी के गंदगी फैलाने से मना करने पर महिलाओं कहासुनी हो गई। आरोप है कि दलित महिला को मारा-पीटा और जाति सूचक गालियां दी। दलित महिला ने चार महिलाओं के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के किरांव निवासी मधु सरोज पत्नी गुलाब चन्द्र सरोज का आरोप है कि पड़ोसी की मुर्गियां उसके दरवाजे पर आ कर गंदगी फैला रही थीं। बोलने पर उसे घसीट कर मारा पीटा गया और जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। मधु सरोज ने मऊआइमा थाने में अलकमा बेगम, सुध्धन बानो, सलमा बेगम तथा कमसू उर्फ टुम्मन बेगम के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...