रामपुर, अक्टूबर 2 -- जेल से छूटने के बाद रामपुर पहुंचे आजम इन दिनों कई इंटरव्यू दे चुके हैं। इंटरव्यू के दौरान आजम कभी मुलायम सिंह के दौर को याद करते दिखे तो कभी अखिलेश यादव को लेकर नाराज नजर आए। आजम ने एक इंटरव्यू में अपने ऊपर दर्ज मुर्गा, भैंस, किताब डकैती जैसे मुकदमों को साजिश बताया। आजम ने जेल की कोठरी के किस्सों को भी साझा किया। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। आजम खान ने कहा, मैं राजनीति का मकसद जानता था। हम ये जानते थे कि विधायक हों, सांसद हों या मंत्री हों, हमारा काम लोगों की सेवा करना है। राशन कार्ड बनवाना है। मरीज का इलाज करवाना है। विधवा की पेंशन करना है, किसी को नौकरी-कारोबार दिला सकें तो दिलाना है। सड़कें, गलियों बनवाना है। हमे सरकार का ये अधिकार मालूम ही नहीं था। हमे ये खबर ही नहीं थी कि सरकार के पास जुल्म क...