गढ़वा, अगस्त 24 -- भवनाथपुर। थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी इम्तियाज अंसारी की पत्नी मोमिना बीवी रविवार को सर्पदंश से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर में अपने पक्का मकान के कमरे में मुर्गी अंडा दे रही थी। जब वह अंडा निकालने के लिए कमरे में गई और बिजली का स्वीच ऑन कर अंडा उठाने लगी तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उसकी उंगली पर काट लिया। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने बिना देर किए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...